इंदौर। कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर की विमान कंपनियां आर्थिक मंदी से जूझ रही हैं, बावजूद इसके एयरलाइन कंपनी फ्लाई बिग अपना एयर बेस इंदौर एयरपोर्ट पर बनाने जा रही है. हाल ही में इस एयरलाइन कंपनी ने इंदौर एयरपोर्ट पर बेस बनाने की अनुमति डीजीसीए से मांगी है, जहां से नए एटीआर देश के विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भर सकेंगे.
इंदौर एयरपोर्ट पर अपना एयर बेस बनाने जा रही फ्लाई बिग - indore news
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर एयरलाइन कंपनी फ्लाई बिग अपना नया एयर बेस बनाने जा रही है. जहां से नए एटीआर देश के विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भर सकेंगे.
![इंदौर एयरपोर्ट पर अपना एयर बेस बनाने जा रही फ्लाई बिग Indore Airport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8082637-thumbnail-3x2-img.jpg)
लॉकडाउन की अवधि में भी इंदौर एयरपोर्ट से करीब 62% एयर ट्रैफिक हैंडल किया जा रहा है. इसके अलावा इंदौर का देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट है, जहां से राजस्व की संभावना प्रदेश में सर्वाधिक है. लिहाजा फ्लाई बिग एयरलाइंस ने यहां से अपनी विमान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है. जिसके तहत यहां आयात कर बुलाए जाने वाले एपीआर प्लेन प्रदेश के लोगों को अत्याधुनिक और सुविधाजनक विमान सेवाएं उपलब्ध कराएंगे. इस कंपनी ने इंदौर एयरपोर्ट पर दो पार्किंग वे की अनुमति मांगी है, उम्मीद की जा रही है कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की अनापत्ति के बाद दो-तीन माह में ये कंपनी इंदौर से देश के विभिन्न शहरों के लिए डोमेस्टिक विमान सेवा उपलब्ध कराएगी.
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक इसी वर्ष के अंत तक फ्लाई बिग एयरलाइंस इंदौर से टेक ऑफ कर पाएगा, जिसके फलस्वरूप मध्यप्रदेश के लोगों को इंदौर से एक और एयरलाइंस की सुविधा मिल सकेगी. कोरोना संक्रमण के पूर्व इंदौर से प्रदेश की सर्वाधिक 92 उड़ानें थीं. जिसके ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में 120 उड़ाने होने की संभावना भी थी. हालांकि लॉकडाउन की अवधि में ये घटकर फिलहाल 16 से 20 उड़ाने ही रह गईं हैं, आगामी 6 माह में विमान सेवाओं के फिर पटरी पर आने की संभावना है. जिसके चलते राजस्व की उम्मीद में कई विमान कंपनियां अभी भी इंदौर की ओर रुख कर रही हैं.