इंदौर। लॉकडाउन के दौरान रोकी गई उड़ान सेवाएं, अब एक बार फिर पटरी पर लौटती नजर आ रही हैं. हाल ही में इंदौर एयपोर्ट से जयपुर और नागपुर के लिए सीधी फ्लाइट फिर शुरू करने का फैसला लिया गया है. इंडिगो एयरलाइंस 16 दिसंबर से इंदौर से जयपुर और नागपुर के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है. हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस ने इन दोनों रूटों पर फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव एयरपोर्ट प्रशासन को सौंपा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है. लिहाजा बुधवार से इंदौर की कनेक्टिविटी नागपुर और जयपुर से इंडिगो एयरलाइंस के जरिए फिर हो सकेगी. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक दोनों फ्लाइट का संचालन नियमित रूप से होगा.
गो एयर ने की कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू
हाल ही में इंदौर एयरपोर्ट को अपना सेकंड डेस्टिनेशन बनाने के बाद गो एयरवेज ने 15 दिसंबर से कोलकाता के लिए उड़ान शुरू कर दी है. गो एयरवेज की फ्लाइट मुंबई से उड़ान भरकर रात 8 बजकर 25 मिनट पर इंदौर आएगी, जो यहां से रात 9 बजे कोलकाता के लिए रवाना होगी. इस फ्लाइट का संचालन सप्ताह में 4 दिन होगा, जिसमें मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को शामिल किया गया है.
घट गई यात्रियों की संख्या
अब जब अनलॉक होने के बाद विमानन सेवाएं पटरी पर आ रही हैं, तो इंदौर से कुल 50 फ्लाइट देश के अलग-अलग शहरों की ओर उड़ान भर रही हैं. हालांकि लॉकडाउन के पहले इनकी संख्या करीब 100 थी, जिनमें रोजाना इंदौर एयरपोर्ट से 9500 यात्री उड़ान भरते थे.अब उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या घटकर 3000 हो गई है.