मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से नागपुर और जयपुर के लिए उड़ानें शुरू, 16 दिसंबर से यात्री कर सकेंगे सफर - flights for nagpur

इंदौर एयरपोर्ट से अब नागपुर और जयपुर के लिए भी सीधे फ्लाइट शुरू हो गई है. इंडिगो एयरलाइंस 16 दिसंबर से ये उड़ानें शुरू करेगा. इसके अलावा 15 दिसंबर से गो एयर ने इंदौर से कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू कर दी है.

Flights start
उड़ानें शुरू

By

Published : Dec 15, 2020, 7:46 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन के दौरान रोकी गई उड़ान सेवाएं, अब एक बार फिर पटरी पर लौटती नजर आ रही हैं. हाल ही में इंदौर एयपोर्ट से जयपुर और नागपुर के लिए सीधी फ्लाइट फिर शुरू करने का फैसला लिया गया है. इंडिगो एयरलाइंस 16 दिसंबर से इंदौर से जयपुर और नागपुर के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है. हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस ने इन दोनों रूटों पर फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव एयरपोर्ट प्रशासन को सौंपा था, जिसे मंजूरी दे दी गई है. लिहाजा बुधवार से इंदौर की कनेक्टिविटी नागपुर और जयपुर से इंडिगो एयरलाइंस के जरिए फिर हो सकेगी. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक दोनों फ्लाइट का संचालन नियमित रूप से होगा.

नागपुर और जयपुर के लिए उड़ानें शुरू

गो एयर ने की कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू

हाल ही में इंदौर एयरपोर्ट को अपना सेकंड डेस्टिनेशन बनाने के बाद गो एयरवेज ने 15 दिसंबर से कोलकाता के लिए उड़ान शुरू कर दी है. गो एयरवेज की फ्लाइट मुंबई से उड़ान भरकर रात 8 बजकर 25 मिनट पर इंदौर आएगी, जो यहां से रात 9 बजे कोलकाता के लिए रवाना होगी. इस फ्लाइट का संचालन सप्ताह में 4 दिन होगा, जिसमें मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को शामिल किया गया है.

गो एयर ने की कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू

घट गई यात्रियों की संख्या

अब जब अनलॉक होने के बाद विमानन सेवाएं पटरी पर आ रही हैं, तो इंदौर से कुल 50 फ्लाइट देश के अलग-अलग शहरों की ओर उड़ान भर रही हैं. हालांकि लॉकडाउन के पहले इनकी संख्या करीब 100 थी, जिनमें रोजाना इंदौर एयरपोर्ट से 9500 यात्री उड़ान भरते थे.अब उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या घटकर 3000 हो गई है.

घट गई यात्रियों की संख्या

पढ़ें-18 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल, संचालकों से सरकार की बातचीत रही सफल

इंदौर-जयपुर फ्लाइट

एयरपोर्ट प्रशासन ने जैसे ही प्रस्ताव मंजूर किया, उसके बाद इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक इंदौर से जयपुर के लिए फ्लाइट 10 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी जो जयपुर में 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में जयपुर से फ्लाइट 1 बजकर 05 मिनट पर रवाना होगी जो 2 बजकर 40 मिनट पर फिर इंदौर आएगी.

फ्लाइट शेड्यूल जारी

इंदौर नागपुर फ्लाइट

नागपुर से सुबह 9 बजे फ्लाइट रवाना होगी, जो कि 10 बजकर 20 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी. यही फ्लाइट इंदौर से फिर 3 बजे नागपुर की ओर रवाना होगी, जो शाम 4 बजकर 20 मिनट पर नागपुर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details