इंदौर।लॉकडाउन के कारण दुनिया के विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को अब वंदे भारत अभियान के तहत स्वदेश लाया जा रहा है. इस क्रम में आज यूक्रेन के कीव से 101 यात्रियों को लेकर एक विशेष विमान इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा, यात्रियों में शामिल 20 लोग इंदौर के निवासी थे. हालांकि गाइडलाइन के अनुसार सभी को इंदौर में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
वंदे भारत अभियान के तहत फ्लाइट क्रमांक ए एल 1928 आज सुबह करीब 5 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची. बोरिस्पोल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई इस फ्लाइट में कुल 101 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 इंदौर के हैं. आज सुबह जैसे ही फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अराइवल तक लाया गया.