इंदौर। अयोध्या फैसले को ध्यान में रखते हुए शहर के सेंसेटिव इलाकों में इंदौर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और पुलिस जवानों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हुईं.
सुप्रीम कोर्ट में आने वाले अयोध्या के फैसले को लेकर इंदौर पुलिस काफी अलर्ट है और लगातार सेंसेटिव इलाकों में भ्रमण कर संदिग्ध लोगों पर निगरानी भी रख रही है. अयोध्या फैसले को लेकर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, वहीं एडिशनल एसपी मनीष खत्री की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया. ये फ्लैग मार्च चंदन नगर थाना क्षेत्र में निकाला गया, जो सेंसेटिव इलाकों में से एक है.
शांति समिति बैठक में SSP ने गाया गाना सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए फ्लैग मार्च चंदन नगर थाना क्षेत्र में निकाला गया, ताकि पुलिस जवान यहां की सारी गलियों और वहां के बारे में समझ लें. इससे अगर किसी तरह की कोई विपरीत स्थिति बनती भी है, तो इलाके के बारे में पता होने से उससे आसानी से निपटा जा सकेगा. वहीं संदिग्ध लोगों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, जिनपर आगामी दिनों में कार्रवाई भी की जाएगी.
सेंसेटिव इलाकों में निकाला गया फ्लैग मार्च SSP ने शांति समिति की बैठक में गाया गाना
अयोध्या फैसले को लेकर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता करने और शहर में शान्ति बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए. इस दौरान एसएसपी ने एक गीत गाकर सियासतदारों पर कई सवाल भी खड़े कर दिए. ये बैठक रावजी बाजार थाना क्षेत्र में आयोजित की गई थी, जो काफी संवेदनशील माना जाता है.