इंदौर।74वें स्वतंत्रता दिवस को आज देश भर में मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते देश भर में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के सभी कार्यक्रमों को सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया. विश्वविद्यालय के नालंदा और तक्षशिला परिसर में कुलपति रेणू जैन द्वारा झंडा वंदन किया गया.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हुआ ध्वजारोहण, कुलपति ने बुक 'ऑन न्यूट्रिशन' का विमोचन भी किया - स्वतंत्रता दिवस
74वें स्वतंत्रता दिवस पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया गया है.
![देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हुआ ध्वजारोहण, कुलपति ने बुक 'ऑन न्यूट्रिशन' का विमोचन भी किया Flag hoisting at Devi Ahilya University](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8428211-thumbnail-3x2-im.jpg)
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन कोरोना गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए इस बार सभी कार्यक्रमों को निरस्त किया गया है. विश्वविद्यालय के दोनों परिसर में केवल झंडा वंदन का ही कार्यक्रम किया गया.
Last Updated : Aug 15, 2020, 12:36 PM IST