मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हुआ ध्वजारोहण, कुलपति ने बुक 'ऑन न्यूट्रिशन' का विमोचन भी किया - स्वतंत्रता दिवस

74वें स्वतंत्रता दिवस पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया गया है.

Flag hoisting at Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण

By

Published : Aug 15, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 12:36 PM IST

इंदौर।74वें स्वतंत्रता दिवस को आज देश भर में मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते देश भर में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के सभी कार्यक्रमों को सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया. विश्वविद्यालय के नालंदा और तक्षशिला परिसर में कुलपति रेणू जैन द्वारा झंडा वंदन किया गया.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण
डीएवीवी के दोनों परिसरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बुक 'ऑन न्यूट्रिशन' का विमोचन भी किया गया. साथ ही कुलपति रेणू जैन ने ध्वजारोहण के बाद शहीद जवानों को नमन किया. कुलपति के अनुसार इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सादगी से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है. उन्होंने कहा कि हर बार हॉल में प्रोग्राम किया जाता है, लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार यह प्रोग्राम भी रद्द किया गया है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन कोरोना गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए इस बार सभी कार्यक्रमों को निरस्त किया गया है. विश्वविद्यालय के दोनों परिसर में केवल झंडा वंदन का ही कार्यक्रम किया गया.

Last Updated : Aug 15, 2020, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details