इंदौर। हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में पकड़ी गई पांचों महिलाओं से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. आज एटीएस और एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच ने पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ की और कई तरह के राज इस दौरान पूछताछ में सामने आए है. पुलिस पकड़ी गई महिलाओं के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की भी जांच करवाने की बात कर रही है. फिलहाल पकड़ी गई पांच महिलाओं में से तीन महिलाओं को आज जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है, कि तीनों महिलाओं से पूछताछ जारी रहेगी.
हनी ट्रैप मामला: पांच से तीन महिलाओं को भेजा जेल, पूछताछ में जुटी पुलिस, स्पाई कैमरों की होगी जांच - honey trap case
हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार पांचों महिलाओं से पूछताछ कर रही है, वहीं आज तीन महिलाओं को जेल भेजा गया है. शुरुआती पूछताछ में अभी तक कोई अन्य जनप्रतिनिधि मंत्री, अफसर के नाम सामने नहीं आए हैं, वहीं पुलिस अब उनके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के आधार पर जांच की बात कर रही है.
निगम के अधिकारी को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करने वाली पांच महिलाओं समेत एक ड्राइवर को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद से ही इस हाई प्रोफाइल मामले में लगातार पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं पकड़ी गई पांच महिलाओं में से तीन महिलाओं को आज जिला कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पुलिस का कहना है कि इस हाईप्रोफाइल मामले में लगातार महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि अभी तक शुरुआती पूछताछ में किसी तरह का कोई और वीडियो सामने नहीं आए हैं. पुलिस का ये भी कहना है कि महिलाओं से जब्त किये गये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जिसमें मोबाइल फोन, स्पाई कैमरा और अन्य सामानों की जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर भी महिलाओं से पूछताछ की जाएगी.