मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्रग्स तस्कर फिरोज लाला पर पांच हजार का इनाम घोषित - फिरोज लाला पर पांच हजार का इनाम घोषित

इंदौर पुलिस लगातार ड्रग्स मामले में अपनी ओर से आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. पुलिस ने एक ड्रग तस्कर फिरोज लाला पर ईनाम घोषित किया है.

Indore Crime Branch
इंदौर क्राइम ब्रांच

By

Published : Mar 17, 2021, 12:46 AM IST

इंदौर।विजय नगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों कई ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था और उन्हें ड्रग तस्करों की निशानदेही पर सम्राट याग्निक जैसे बड़े ड्रग्स तस्करों को भी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन कुछ तस्कर अभी भी फरार चल रहे हैं, जिन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है. इन्हीं में से एक राजस्थान का बड़ा ड्रग तस्कर फिरोज लाला है जिस पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है.

बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज

इंदौर की विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग तस्करी के मामले में आंटी सहित कई ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था और उन्ही आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और बड़े ड्रग्स तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनमें से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन इस मामले में अभी और परते खुलना बाकि है. जिनमें कुछ ड्रग तस्कर फरार चल रहे हैं इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस विभिन्न जगह पर डेरा भी डाले हुए हैं.

विजय नगर थाना इंदौर

ड्रग्स तस्कर फिरोज लाला पर 5 हजार रुपये ईनाम

इसी कड़ी में फरार चल रहे ड्रग तस्करों पर इंदौर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है और इसी कड़ी में राजस्थान के सबसे बड़े ड्रग्स तस्कर फिरोज लाला के खिलाफ पुलिस ने 5000 का इनाम घोषित किया है. वहीं ड्रग्स तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस ने विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए लगातार फरार चल रहा है उसे पकड़ने के लिए टीम राजस्थान के विभिन्न शहरों में भी पहुंची थी लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर है. वही जिस तरह से पुलिस उस पर शिकंजा कस रही है उसको देखते हुए उसके कुछ लोग लगातार विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काफी पर भी विभिन्न तरह से दबाव बना रहे हैं और इसी कड़ी में पिछले दिनों फिरोज लाला गैंग से जुड़े हुए कुछ लोग विजय नगर टीआई के घर बदनावर भी पहुंचे और वहां पर परिवार पर भी दबाव डाला.

ड्रग का 'सम्राट' मुंबई से गिरफ्तार, बॉलीवुड सेलिब्रिटी से भी जुड़े हैं तार !

पुलिस की करवाई से बचने के लिए ड्रग्स तस्कर हॉस्पिटल में भर्ती

इंदौर पुलिस जिस तरह से ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों जिस तरह से मुंबई के ड्रग तस्कर सम्राट उर्फ सार्थक को गिरफ्तार कर विजय नगर पुलिस लेकर आई और जिस तरह से उससे पूछताछ की जा रही थी. उस पूछताछ से बचने के लिए ड्रग तस्कर सम्राट ने विभिन्न तरह के बहाने बनाते हुए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती हो गया. पिछले दिनों 13 मार्च को उसकी रिमांड अवधि भी खत्म हो गई लेकिन विभिन्न तरह की समस्याओं को देखते हुए व हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं हुआ और लगातार इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में उपचार चल रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह नशा करने का आदी है. जिसके कारण उसको विभिन्न तरह की ड्रग्स नहीं मिलने के कारण समस्या पैदा हो रही है.

कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी अस्पताल में भर्ती

वहीं पिछले दिनों उसे हॉस्पिटल के विभिन्न डॉक्टरों से चेकअप भी करवाया, लेकिन इस दौरान किसी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई, लेकिन लगातार उसके पेट में दर्द होने की बात को लेकर वह हॉस्पिटल में भर्ती है और जब वह ठीक होगा तो उसे एक बार फिर पूछताछ के लिए थाने लाया जाएगा लेकिन अभी संभावना काफी कम नजर आ रही है क्योंकि जो उसकी समस्या है वह कम होने का नाम नहीं ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details