मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में 5 हजार लोगों ने निकाली साइकिल परेड, वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावेदारी - cycle parade

देश में लगातार स्वच्छता के मामले में नंबर वन शहर इंदौर में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की तैयारी की है. इंदौर में 5 हजार साइकिल चालकों ने एक के पीछे एक साइकिल चलाकर विश्व की सबसे लंबी साइकिल परेड निकालने का दावा किया है. इस आयोजन में बड़ी संख्या में आर्मी और बीएसएफ के जवानों ने भी हिस्सा लिया.

five-thousand-people-took-out-bicycle-parade-in-indore
इंदौर में निकाली गई साइकिल परेड

By

Published : Jan 19, 2020, 12:03 PM IST

इंदौर। स्वच्छता में लगातार देश में नंबर वन बने हुए इंदौर शहर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसी कड़ी में इंदौर में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा किया है. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड स्वास्थ्य, पर्यावरण और इंधन की बचत करने के उद्देश्य से इंदौर में निकाली गई साइकिल परेड को लेकर किया गया है.

इंदौर में निकाली गई साइकिल परेड
इंदौर में पांच हजार साइकिल चालकों ने एक के पीछे एक साइकिल चलाकर बांग्लादेश और तुर्किस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावा किया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को इस आयोजन के लिए बुलाया गया था. इंदौर साइकिल एसोसिएशन ने इंदौर में इस साइक्लोथॉन का आयोजन रखा था. पिछले चार सालों से लगातार जारी इस साइक्लोथॉन में हर साल कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता है. इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए महू से आर्मी के जवान बड़ी संख्या में इंदौर पहुंचे और उन्होंने भी साइकिल चलाकर इस इवेंट में हिस्सा लिया. पूरे आयोजन की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. इस आयोजन में साइकिल परेड के लिए नियम भी पहले से ही बता दिए गए थे और कई दिनों से इसका अभ्यास किया जा रहा था. इंदौर साइकल एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इस इवेंट में शामिल हुए और उन्होंने भी साइकिल चलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details