मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच चंदन के पेड़ों की चोरी - Seogitganj Police Station Area

इंदौर में चोरों ने बीती रात दो थाना क्षेत्र सयोगितागंज थाना क्षेत्र और एरोड्रम थाना क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों से पांच चंदन के पेड़ चुरा लिए. वहीं पुलिस अब आरोपियों की तलाश रही है.

Aerodrome police station area
Indore

By

Published : Jan 29, 2021, 1:03 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार चंदन के पेड़ चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चंदन के पेड़ चोरी की घटना सामने आई. पहली घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सामने आई वहीं दूसरी घटना इंदौर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र में सामने आई. फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

पहली घटना इंदौर के सयोगिता गंज थाना क्षेत्र में सामने आई. बता दें, सयोगितागंज थाना क्षेत्र के आकाशवाणी केंद्र में लगे दो चंदन के पेड़ों को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए, फिलहाल इस बात की जानकारी आकाशवाणी केंद्र में पदस्थ अक्षय कुमार गुप्ता को लगी तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत संयोगितागंज पुलिस को दी. वहीं सयोगितागंज पुलिस से अभय कुमार गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

दूसरी घटना में तीन पेड़ों की चोरी

वहीं दूसरी घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां एरोड्रम थाना क्षेत्र में मौजूद पीआरटीएस छात्रावास में लगे 3 चंदन के पेड़ों को चोरों ने निशाना बनाया और उन्हें काट कर ले गए. फिलहाल घटना की जानकारी अलसुबह पीआरटीएस के निरीक्षक पर पदस्थ गोपाल लालचंदानी को लगी तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को कि. पुलिस ने निरीक्षक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर ज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एक रात में दो जगह चोरी

चोरों के होसलों का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक ही दिन में दो थाना क्षेत्रों में चंदन के पेड़ों को निशाना बनाया और पांच पेड़ चुरा कर फरार हो गए. फिलहाल अब पुलिस इन चंदन चोरों को कब तक गिरफ्तार करती है यह देखने लायक रहेगा.

गौतलब है कि चोरों ने जिन जगहों से चंदन के पेड़ काटकर चुराए. वह सभी जगह सरकारी कार्यालय या सरकारी जगह पर मौजूद थे, फिलहाल इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि चंदन चोर किस तरह से बेखौफ होकर विभिन्न जगह पर जाकर चंदन के पेड़ों को चुराकर फरार हो रहे हैं. वह भी बेखौफ, फिलहाल घटना सामने आने के बाद सरकारी कार्यालय व सरकारी जगहों पर सुरक्षा को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details