इंदौर।मिनी मुंबई में नशे के सौदागरों पर एक बार फिर एसटीएफ की टीम ने शिकंजा कसा है. एसटीएफ ने पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से करीब एक करोड़ रुपये कीमत का एक क्विंटल 185 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.
पांच आरोपी गिरफ्तार
एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र से कुछ इंदौर में गांजे की सप्लाई कर रहे हैं. इसी लीड को फॉलो करते हुए ग्राम भैंसलाय के पास नाकेबंदी की गई. इस दौरान कार को रोका गया. कार की तलाशी लेने पर डिक्की में पांच प्लास्टिक की बोरियां मिलीं. जिनमें 1 क्विंटल 185 ग्राम गांजा भरा हुआ था. एसटीएफ ने पूरा माल जब्त करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन आरोपी महाराष्ट्र व दो एमपी के
आरोपी शिवाजी पवार, अश्विन पवार व अविनाश पवार महाराष्ट्र के धुले के रहने वाले हैं. जबकि सुमित सेंधवा और अक्षय बड़वानी के निवासी हैं. इनमें शिवाजी इन सभी का सरगना बताया जा रहा है.