मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे पांच कोरोना संदिग्ध, शहर में मचा हड़कंप - कोरोना संदिग्ध

इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में बने एक क्वॉरेंटाइन सेंटर से पांच कोरोना संदिग्ध मरीज भाग गए हैं. इसके बाद से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है.

Corona suspects escaped from quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हुए कोरोना संदिग्ध

By

Published : Apr 15, 2020, 8:17 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या 544 पहुंच गई है. इसके साथ ही इंदौर देशभर में तीसरा हॉटस्पॉट बन गया है. शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक क्वॉरेंटाइन सेंटर से 5 संदिग्ध मरीज भाग गए. शहर के राजेंद्र नगर इलाके के एक होटल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से 5 मरीज भाग गए हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हुए कोरोना संदिग्ध

बता दें राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के एक सेंटर में बीस से अधिक लोगों को रखा गया था. जिसमें से कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जब इसकी जानकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे अन्य लोगों तक पहुंचीं तो उसमें से पांच लोग वहां से निकलकर फरार हो गए.

बताया जा रहा है जो पांच लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हुए हैं वह रानीपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं, जहां सबसे अधिक कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले हैं. जिसके चलते पूरे रानीपुरा को क्वॉरेंटाइन किया गया है. फिलहाल सूचना पर एसपी ओपी त्रिपाठी भी क्षेत्र में पहुंचे जिसके बाद पांचों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details