इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है. इस घटना में चोरों ने सूने मकाने में धावा बोल तकरीबन साढे पांच लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए. वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद वारदात की जांच शुरू कर दी है.
शादी का कर्ज चुकाने के लिए घर बेचकर जुटाए थे साढे पांच लाख, चोरों ने किया हाथ साफ
चंदन नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने घर के दरवाजे टोड़कर लॉकर में रखे तकरीबन साढे 5 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर फरार हो गये, इंदौर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है और जनता की नींद हराम कर दी है.
चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए पिछले 4 दिनों से शहर से बाहर था. मंगलवार सुबह परिवार घर लौटा तो घर के दरवाजे टूटे हुए थे और लॉकर में रखे तकरीबन साढे 5 लाख रुपये गायब थे. घर का सामान भी अस्त-व्यस्त था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
फरियादी के मुताबिक शादी के वक्त लिया उधार पैसा चुकाने के अब्दुल ने मकान बेचा था और पैसे घर पर लाकर रखे थे. फिलहाल पीड़ित परिवार जब चंदननगर थाने पर शिकायत करने पहुंचा तो पीड़ित परिवार से आवेदन लेकर पुलिसकर्मियों ने लौटा दिया. वहीं पीड़ित परिवार पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से कर एफआईआर दर्ज करने की मांग करेगा. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. वहीं एक बार फिर से थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है. इस तरह की वारदात सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.