इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने IPL के मैचों पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस रैकेट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सट्टे के हिसाब-किताब की पर्चियां बरामद की गई हैं. देर रात 2 अलग-अलग पुलिस थानों ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला कनाडिया थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि, क्षेत्र में दो व्यक्ति आईपीएल मैचों का सट्टा लगवा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से बड़ी मात्रा में सट्टे से संबंधित हिसाब- किताब की पर्चियां जब्त की गई हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि, जल्द ही इसमें कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.
दूसरा मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि, तीन व्यक्ति एक फ्लैट में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त फ्लैट पर दबिश दी, मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए गए हैं. इसके अलावा बड़ी मात्रा में सट्टे की पर्चियां भी जब्त की गई हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.