मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर क्राइम ब्रांच ने सट्टा रैकेट का किया खुलासा, IPL मैचों पर लगाते थे दांव - कनाडिया थाना क्षेत्र

इंदौर क्राइम ब्रांच ने IPL के मैचों पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस रैकेट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सट्टे के हिसाब-किताब की पर्चियां बरामद की गई हैं.

five accused arrested on betting in IPL
सट्टा लगाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2020, 8:55 PM IST

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने IPL के मैचों पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस रैकेट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और सट्टे के हिसाब-किताब की पर्चियां बरामद की गई हैं. देर रात 2 अलग-अलग पुलिस थानों ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला कनाडिया थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि, क्षेत्र में दो व्यक्ति आईपीएल मैचों का सट्टा लगवा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से बड़ी मात्रा में सट्टे से संबंधित हिसाब- किताब की पर्चियां जब्त की गई हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि, जल्द ही इसमें कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.

दूसरा मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि, तीन व्यक्ति एक फ्लैट में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त फ्लैट पर दबिश दी, मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए गए हैं. इसके अलावा बड़ी मात्रा में सट्टे की पर्चियां भी जब्त की गई हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

युवक की हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

चंदन नगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
दरअसल चंदन नगर थाना क्षेत्र के गोवर्धन पैलेस में रहने वाला अभिषेक अपने पिता के साथ खाना खा रहा था. इसी दौरान दो से तीन अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना में पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभिषेक की मौत हो गई. पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश कर आरोपी शुभम, मोहित और दिलीप को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी अभिषेक के बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद होने से तीनों ने अभिषेक को मौत के घाट उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details