इंदौर। अक्सर अपने बयानों और गतिविधियों से चर्चा में रहने वाले एमपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी चर्चा की वजह फिटनेस है. जी हां कैलाश विजयवर्गीय अपने फिटनेस वाले वीडियो को लेकर छाए हुए हैं. खुद कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर जारी करते हुए लिखा है 'फिट इंदौर फिट भारत'. यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय हैं विजयवर्गीय:दरअसल 67 साल के कैलाश विजयवर्गीय अपने फिटनेस को लेकर खासे सतर्क रहते हैं. हर समय संतुलित खानपान और मिठाई से दूर रहने वाले विजयवर्गीय को जब भी मौका मिलता है. वह फिटनेस के लिए जिम जाना और एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ते हैं. यही वजह है कि वह अभी भी न केवल पूरी तरह फिट नजर आते हैं, बल्कि जिम में डंबल उठाते और फिटनेस मशीनों पर जोर आजमाइश करते नजर आते हैं. दिल्ली में भी वे एक्सरसाइज करने के लिए ट्रेडमिल पर आधे घंटे तक वॉक करना नहीं भूलते थे. यही वजह है कि वह अपने समकक्ष पार्टी के नेताओं के बीच ज्यादा सक्रिय नजर आते हैं.