मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में बनेगा प्रदेश का पहला Underwater Aquarium

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही अंर्तराष्ट्रीय स्तर का अंडर वाटर एक्वेरियम (Underwater Aquarium ) बनेगा. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. यह PPP मोड पर संचालित होगा.

first Underwater Aquarium
प्रदेश का पहला Underwater Aquarium

By

Published : Jun 10, 2021, 12:30 PM IST

इंदौर। शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में अब अंडर वाटर एक्वेरियम भी तैयार किया जाएगा. नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए बजट में 5 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस Underwater Aquarium को प्राणी संग्रहालय में PPP मोड पर संचालित किया जाएगा, जहां तरह-तरह के समुद्री जीव और मछलियां आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगीं.

प्रदेश का पहला Underwater Aquarium

Underwater Aquarium बनाने की तैयारियां पूरी

इंटरनेशनल स्तर के Underwater Aquarium बनाने की तैयारियां हो गई हैं. नगर निगम के घोषित बजट में इसके लिए 5 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है. प्रदेश के पहले Underwater Aquarium में चिड़ियाघर प्रशासन ने देश-विदेश से विभिन्न प्रकार के समुद्री जीव लाने की बात कही है. इन जीवों के लिए पानी के अंदर ही इकोसिस्टम (ecosystem) और एक्वेरियम (aquarium) की तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार इस एक्वेरियम (aquarium) को प्राणी संग्रहालय में PPP मोड पर संचालित किया जाएगा. इसके लिए टेंडर जारी करके किसी अनुभवी संस्था को इसे संचालित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

11 महीने बाद चिड़ियाघर हुआ गुलजार, पहले ही दिन पहुंचे बंपर सैलानी

1 एकड़ में बनकर तैयार होगा एक्वेरियम aquarium
प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक संग्रहालय के मेन गेट पर 1 एकड़ की जमीन इसके लिए चिन्हित की गई है. एक्वेरियम (aquarium) का स्वरूप क्या होगा, इसके लिए विशेषज्ञों से राय ली जाएगी. फिलहाल, मामले में अध्ययन किया जा रहा है कि किन-किन जीव-जंतुओं को रखे जाने के लिए क्या-क्या संसाधन जुटाने पड़ेंगे. उन्होंने बताया कि एक्वेरियम (aquarium) में मरीन और फ्रेश वाटर दोनों में रहने वाले तमाम तरह के जीव-जंतु रहेंगे. खासकर तरह-तरह की रंगीन मछलियां लाई जाएंगी. इसमें छोटी शार्क भी रखे जाने की तैयारी है. एक्वेरियम (aquarium) के लिए टेंडर की शर्तें तय होंगी. उसके बाद जीव-जंतुओं का चयन होगा. फिलहाल कुछ भी कह पाना इस मामले में जल्दबाजी होगी. एक्वेरियम (aquarium) का पूरा काम संबंधित एजेंसी ही देखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details