इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फ्लाई ओव्हर ब्रिज के उद्घाटन के पश्चात ग्रेटर ब्रजेश्वरी स्थित एडवांस्ड वेलनेस सेन्टर का उदघाटन किया. दरअसल, यह पहला वैलनेस सेंटर है. जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अवधारणा के अनुरूप मरीजों का इलाज किया जाएगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु आयुष वेलनेस सेन्टर की स्थापना की बात कही थी. जिसे चरितार्थ करते हुये ग्रेटर ब्रजेश्वरी, पिपलियाहाना इन्दौर में अत्याधुनिक आयुष वेलनेस सेन्टर स्थापित किया गया है. यहां पर आयुष की विभिन्न चिकित्सा प्रणाली (आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा (नेचुरोपैथी), होम्योपैथिक तथा योग) द्वारा नागरिकों का इलाज किया जा रहा है. वेलनेस सेंटर के संचालक डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि यह मध्यप्रदेश में पहला आयुष वेलनेस सेंटर है, जिसका आज मुख्यमंत्री ने उदघाटन किया है.