इंदौर।कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के बीच इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में बने एक कॉम्प्लेक्स की दुकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि लॉकडाउन के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है.
लॉकडाउन के दौरान दुकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू - indore news
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में बने एक कॉम्पलेक्स की दुकान में आग लग गई, जिससे आस-पास के क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गई, हालांकि दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दुकान में आग
दुकान में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं जिस दुकान में आग लगी, उस दुकान में घर में उपयोग होने वाला सामान भी रखा हुआ था, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इसके अलावा इस आग से कितना नुकसान हुआ उसका अंदाजा अब तक नहीं लगाया जा गया है.
ये भी पढ़ें-किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख