मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांचवीं मंजिल पर स्थित सरकारी कार्यालय में लगी आग - सरकारी कार्यालय में लगी आग

शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी कार्यालय में अचानक आग लग गई. वहीं मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire in government office
सरकारी कार्यालय में लगी आग

By

Published : Mar 9, 2021, 1:35 AM IST

इंदौर। गर्मी की शुरुआत होते ही इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी आगजनी की घटना सामने आई है. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं आग लगने के कारण अभी तक अज्ञात हैं.

सरकारी कार्यालय में लगी आग
  • सरकारी कार्यालय में लगी थी आग

घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र के चेतक सेंटर की बताई जा रही है. चेतक सेंटर की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक सरकारी ऑफिस पर अचानक से आग लग गई. आग लगने की जानकारी जैसे ही दमकल की टीम को लगी, दमकल की टीम मोके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पांचवीं मंजिल पर लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

जंगल में आग का तांडव, बड़ा हादसा टला

  • सात टेंकरों के माध्यम से बुझाई गई आग

दमकल की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान दमकल की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं पांच से सात टेंकरों के माध्यम से आग को बुझाया गया. जिस समय आगजनी हुई, उस समय सेंटर में मौजूद दफ्तर बंद हो गए थे. जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details