इंदौर। गर्मी की शुरुआत होते ही विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी है. इसी के तहत आज सुबह शहर के रीगल तिराहे पर डीआईजी कार्यालय के सामने अचानक कचरे के ढेर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें वहां मौजूद दुकानों के पास जा पहुंची, हालांकि समय रहते लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
डीआईजी कार्यालय के सामने लगी आग, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू - डीआईजी कार्यलय के सामने लगी आगठ
शहर के रीगल तिराहे पर डीआईजी कार्यालय के सामने अचानक कचरे के ढेर में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तीन से चार पानी के टैंकरों के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है.
डीआईजी कार्यलय के सामने लगी आग
फायर ब्रिगेड अधिकारी शिवनारायण शर्मा ने बताया कि यहां शहरवासियों ने ज्यादा मात्रा में कचरे का ढे़र इकट्ठा कर रखा था, जिसकी वजह से आग बढ़ती गई. फिलहाल मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तीन से चार पानी के टैंकरों के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है. हालांकि आगजनी की घटना से कोई जान माल को नुकसान नहीं पहुंचा है.