इंदौर: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सबसे बड़े हॉस्पिटल चोइथराम के फर्स्ट फ्लोर के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट वजह से अचानक आग लग गई. जिस वक्त हॉस्पिटल में आग लगी तकरीबन 30 से 40 मरीज और 50 से अधिक मरीजों के परिजन वहां पर मौजूद थे. सुरक्षा अलार्म बजते ही हॉस्पिटल प्रबंधन ने मरीजों के परिजनों को हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया. आईसीयू में भर्ती मरीजों को तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया.
आग लगने की खबर से हॉस्पिटल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि आग लगने की वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. हॉस्पिटल प्रबंधन ने सुरक्षा संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए आग पर सही समय पर काबू पा लिया है.