मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ जलकर खाक - Vijay Nagar police station area

इंदौर जिले में असामाजिक तत्वों ने एक खुले मैदान में आग लगा दी, जिसके चलते एक घर आग की चपेट में आ गया. इस दौरान तकरीबन 3 से चार लाख का माल जलकर खाक हो गया. वहीं एक कुत्ते की मौत भी हो गई.

fire-caught-in-house
घर में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 9, 2021, 10:21 AM IST

इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक मामला विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी भमोरी में स्थित मैकेनिक नगर से सामने आया है, जहां असामाजिक तत्वों ने एक खुले मैदान में आग लगा दी, जिसके कारण एक घर भी आग की चपेट में आ गया. आग इतनी भीषण थी कि पूरा घर जलकर खाक हो गया. वहीं इस आगजनी की घटना में एक कुत्ते की भी जलकर मौत हो गई. फिलहाल दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

बताया जा रहा है कि घर के पीछे खुला मैदान है. वहां पर सुबह 4 बजे के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई गई. आग इतनी भीषण थी कि उसने एक घर को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि घर वाले दूसरी ओर सोए थे. जिस घर में आग लगी, उस घर में दो कुत्तों को बांधा गया था. भीषण आगजनी के कारण एक कुत्ते की जलकर मौत हो गई. वहीं जैसे-तैसे दूसरा कुत्ता घर से बाहर निकला. इसके बाद घर वालों को पूरे मामले की जानकारी लगी. उन्होंने तत्काल दमकल की टीम को सूचना दी. टीम ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पाया.

घर में लगी भीषण आग

ग्वालियर में शराब में दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख


दो पानी टैंकरों के माध्यम से पाया काबू
मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद दो टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन आगजनी की घटना इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद तकरीबन 3 से चार लाख का माल जलकर खाक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details