इंदौर:पहली घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित भमोरी में, भमोरी पर मौजूद ऑटो पार्ट्स, ऑटो गैरेज और नमकीन सहित एक अन्य दुकान में अचानक से आगलगी की घटना घटित हुई. देखते ही देखते चारों दुकान आग की चपेट में आ गई. चारों दुकान खाक हो गई. दुकानों में रखा हुआ लाखों रुपए का माल भी खाक हो गया. जैसे ही आसपास के रहवासियों को आग लगने की जानकारी लगी. उन्होंने दमकल विभाग को पूरे मामले की सूचना दी. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन एक से डेढ़ घंटे की जद्दोजहद करते हुए 20 हजार लीटर अधिक पानी खर्च कर आग की घटना पर काबू पाया.
इंदौर के विजय नगर चौराहे पर दुकान में लगी आग: दूसरी आगलगी की घटना इंदौर के विजय नगर चौराहे से आई है. इंदौर के विजय नगर चौराहे पर मौजूद अपना स्वीट के ऊपर, अपना स्वीट के ऊपर चौथी मंजिल पर एक घर में आगजनी घटना घटित हुई. घर में मौजूद विभिन्न तरह का सामान पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. फिलहाल दमकल ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन 5000 लीटर से अधिक पानी खर्च कर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा कि आगजनी की घटना संभवत ऑटो पार्ट्स की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण हुआ है. आग की चपेट में तीन अन्य दुकान भी चपेट में आ गई. सभी दुकानें पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई.