इंदौर।शहर के क्राइम ब्रांच थाना में अचानक आग लग गई. आग से कंप्यूटर और कुछ दस्तावेज जल गए. फायर ब्रिगेड के आने तक पूरे थाने में आग फैल गई. आग लगने के कारण क्राइम ब्रांच थाना में धुंआ भर गया और जेल में बंद अपराधी जोर-जोर से चिल्लाने लगे. जब आग लगी, उस समय थाने में चार से पांच अपराधी थे. वहां तैनात जवानों ने तुरंत मुलजिमों को बाहर निकाला और अन्य थानों में शिफ्ट किया. फायर ब्रिगेड के एसआई के मुताबिक आग में शासकीय दस्तावेज, केस डायरी, कंप्यूटर को नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. आग संभवतः शार्ट सर्किट के कारण लगी है. कोई जनहानि नहीं हुई है. आग पर समय रहते काबू भी पा लिया.
इंदौर क्राइम ब्रांच के थाने में लगी आग, दस्तावेज खाक, कैदियों को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट - इंदौर क्राइम ब्रांच के थाने में लगी आग
इंदौर क्राइम ब्रांच के थाने में अचानक से आगजनी की घटना सामने आई. जब आगजनी की घटना घटित हुई उस समय 4 कैदी भी थाने के अंदर मौजूद थे. उन्हें दमकल विभाग के कर्मचारी ने निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. क्राइम ब्रांच थाने में मौजूद विभिन्न तरह के दस्तावेज पूरी तरह से खाक हो गई है.
इंदौर क्राइम ब्रांच में लगी आग, दस्तावेज खाक: वहीं दमकल विभाग के अधिकारी सुशील का कहना है कि "थाने के अंदर मौजूद विभिन्न तरह के दस्तावेज और एक कंप्यूटर पूरी तरीके से खाक हो गया है. वहीं आगजनी की घटना संभवत शार्ट सर्किट के कारण घटित हुई है. दमकल विभाग ने तकरीबन 2 से 3 घंटों की मशक्कत करने के बाद आगजनी की घटना पर काबू पाया है. तीन से चार पानी के टैंकरों के माध्यम से दमकल विभाग ने थाने में लगी हुई. आगजनी की घटना को काबू पाया है तो वहीं थाने के अंदर लगी आगजनी की घटना की जांच को लेकर पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिए हैं. मामले की विश्वसनीय अधिकारियों से जांच पड़ताल भी कार्रवाई जा रही है. वहीं प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आई है कि क्राइम ब्रांच थाने में कई महत्वपूर्ण जानकारियों से संबंधित जांच पड़ताल की जा रही थी. इसी दौरान जिस कमरे में आगजनी घटना घटित हुई उस जगह पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मौजूद थे जो पूरी तरीके से खाक हो गए हैं."