मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रुई का गोदाम धधका: बाल बाल बचे 9 लोग - रुई गोदाम में आग इंदौर

इंदौर में रुई के एक गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. गोदाम घर में ही बनाया हुआ था. घर के लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.

fire in cotton godown
रुई गोदाम में आग

By

Published : Feb 3, 2021, 12:15 PM IST

इंदौर ! यहां राजकुमार ब्रिज के नीचे रुई के एक गोदाम में आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखी लाखों रुपए की रुई जलकर खाक हो गई. दमकल की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया. आग से कोई जनहानि नहीं हुई.

बाल बाल बची जान

रुई का गोदाम एक मकान में ही बनाया हुआ था. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी. समय रहते परिवार के लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. सूचना पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया. अनुमान के मुताबिक आग से लाखों का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. गोदाम के ऊपर एक ही परिवार के 9 लोग मौजूद थे.

रुई के गोदाम में आग

कहीं अवैध तो नहीं था गोदाम

पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है, कि कहीं ये गोदाम अवैध तो नहीं था. क्या इस तरह मकान में ही गोदाम बनाने की इजाजत प्रशासन ने दी थी. इन पर सवालों का जवाब मिलना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details