इंदौर। शहर में आगजनी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. घटना इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया में मौजूद सांची पॉइंट की है. बता दें कि मांगलिया स्थित सांची पॉइंट के प्लांट में अचानक आग लग गई. वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने पूरे मामले की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया. फ़िलहाल इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई है.
सांची प्लांट में लगी आग, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू - Fire in packing
इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया में सांची प्लांट में आग लग गई. आग लगने की सुचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
सांची प्लांट में लगी आग
पैकिंग के समान में लगी आग
सांची प्लांट के गोडाउन में जहां आग लगी, वहां पर पैकिंग का सामान रखा हुआ था. हालांकि आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया. दमकल विभाग की टीम ने 40 हजार लीटर पानी की सहायता से आग पर काबू पाया.