इंदौर। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. इसी कड़ी में इंदौर के अन्नपूर्णा थाने पर बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे और फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ शिकायत करते हुए प्रकरण दर्ज करवाया.
धार्मिक भावनाएं आहत हुईं : बजरंग दल कार्यकर्ता तन्नू शर्मा का कहना है कि जिस तरह से डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए माता काली अपमान किया है, उससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. इस पूरे मामले में डायरेक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करना चाहिए.बजरंग दल के कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर अन्नपूर्णा पुलिस ने फिल्म की डायरेक्टर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रकरण दर्ज किया है.