इंदौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. वहीं अगर बात करें इंदौर के सांवेर विधानसभा की तो इंदौर की सांवेर विधानसभा कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है. सांवेर सीट जीतने के लिए दोनों ही पार्टी के नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं इस दौरान कई नेता आचार सहिंता का उल्लंघन कर रहे हैं जिसके तहत पुलिस प्रकरण भी दर्ज कर रही है. इसी कड़ी में बाणगंगा पुलिस ने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
आचार संहिता उल्लंघन पर मामला दर्ज
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रचार के दौरान आरती की थाली में नोट डालने का मामले में यह कार्रवाई की गई है. बाणगंगा थाना पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है. बता दें पिछले दिनों आकाश विजयवर्गीय सांवेर विधानसभा में बीजेपी के प्रचार प्रसार के लिए गए थे इसी दौरान उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया था. जिसके तहत बाणगंगा पुलिस ने यह प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे ही मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है. बता दें जब से सांवेर में प्रचार-प्रसार का दौर बड़ा है दोनों ही पार्टियों के कई नेताओं के खिलाफ अभी तक पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है.