मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर FIR दर्ज - नगर निगम

इंदौर शहर में चीनी मांझा बेचने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही बड़े पैमाने पर मांझा भी जब्त किया गया है.

chinese-manjha
चाइनीज मांझा

By

Published : Jan 18, 2021, 3:20 PM IST

इंदौर। चाइनीज मांझे के खिलाफ जारी अभियान के तहत शहर में दो विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल जिला प्रशासन ने मकर सक्रांति के पूर्व चाइना मांझे पर प्रतिबंध लगाया था. इसके लिए धारा-144 भी लागू किया गया था, लेकिन फिर भी चोरी छुपे चाइनीस मांजे की बिक्री जमकर हुई. इस बीच दो दुकानों पर मांझा बिकने की सूचना मिली, जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी खुद ग्राहक बनकर काछी मोहल्ला पहुंचे, जहां बड़े पैमाने पर चाइनीज मांझा जब्त किया गया.

देवेन्द्र सिंह, अपर आयुक्त

अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पहले दुकान पर ग्राहक बनकर नगर निगम के रिमुव्हल अधिकारी को भेजा गया, तो वहां दुकानदार ने चाइनीज मांझा होने की बात कही. इसके बाद नगर निगम की टीम सूचना दी गई, जिसके उपरांत दो दुकानों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान मांझा भी जब्त कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details