इंदौर:सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत की जांच करने के लिए सरकारी डॉक्टर भंवरकुआं थाना क्षेत्र में स्थित एक हॉस्पिटल में चेकिंग करने पहुंचे थे. इसी दौरान वहां पर तैनात महिला डॉक्टर और एक अन्य डॉक्टर ने सरकारी जांच पड़ताल करने पहुंचे डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत भंवरकुआं थाने पर की गई. जिसके बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर और एक अन्य डॉक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.
सरकारी डॉक्टर से हाथापाई
दरअसल डॉक्टर घई को लेकर एक शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर हुई थी. उसी मामले की जांच करने सरकारी टीम पहुंची थी, जब डॉक्टर घई और उनकी क्लीनिक की डॉक्टर ने सरकारी टीम के साथ बदसलूकी की थी. भंवरकुआं थाने में फरियादी डॉक्टर सचिन शाह की शिकायत पर डॉ अनिल घई और डॉक्टर हेमलता परदेसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पिछले दिनों घई के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत हुई थी, उसी मामले की जांच करने के लिए डॉक्टर सचिन शाह और उनकी टीम पहुंची थी टीम को डॉक्टर हेमलता परदेसी मिली, उनसे जब रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने घर पर होने की बात कही और डॉक्टर को खबर कर दी. जिसके बाद डॉक्टर अनिल घई मौके पर पहुंचे तो उन्होंने जांच करने आई टीम को गालियां देना शुरु कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने जांच करने पहुंचे डॉक्टर के साथ हाथापाई भी कर दी और धमका कर वहां से रवाना कर दिया, वही पूरे ही मामले की शिकायत सरकारी टीम ने भंवरकुआं पुलिस से की है.