मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थकों समेत भांजे पर FIR दर्ज, निगमकर्मियों से मारपीट का है आरोप - minister tulsi silavat
इंदौर निगमकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थकों और भांजे पर एफआईआर दर्ज की गई है.
संयोगिता गंज थाना
इंदौर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन के होर्डिंग निकालते समय उनके समर्थकों ने निगमकर्मियों के साथ मारपीट की थी जिस मामले में महापौर के निर्देश पर आज निगमकर्मियों ने संयोगिता गंज थाने में मंत्री के समर्थकों समेत भांजे पर एफआईआर दर्ज करवाई है.