इंदौर में गर्मी के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पानी को लेकर भी अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सामने आया है.बताया जा रहा है कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घर के सामने पानी बहा दिया.जिसके बाद दूसरे पक्ष ने हवाई फायर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
ये है पूरा मामला
एरोड्रम इलाके में महज घर के सामने पानी बहने की बात पर पड़ोसियों के बीच ऐसा विवाद हुआ की बंदूक निकल गईं और गोलियां चल गईं. पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ हवाई फायर करने का तो दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है.बता दें कि एरोड्रम थाने के एक पक्ष राहुल गुप्ता की शिकायत पर आरोपी हेमा जैन ,अमूल्य जैन और अमूल्य के दो दोस्त के खिलाफ हवाई फायर और मारपीट करने को लेकर एफआईआर दर्ज की है. मामले में राहुल ने बताया कि उसकी बड़ी बहन गायत्री के पड़ोस में आरोपी हेमा जैन रहती हैं. घर से पानी बाहर बहने की बात पर हेमा जैन उसकी बहन से विवाद करने लगी, हेमा ने अपने बेटे अमूल्य को बुलाया और अमूल्य अपने दो दोस्तों के साथ वहां पिस्टल के साथ पहुंच गया और गोलियां चलाकर धमकी दी. इस दौरान हेमा और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट भी की गई. वहीं दूसरे पक्ष से हेमा जैन की शिकायत पर आरोपी राहुल गुप्ता, हरिओम गुप्ता और गायत्री गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हेमा ने भी घर के बाहर पानी बहाने और उसके लड़के अमूल्य के विरोध करने पर आरोपियों के मारपीट करने की शिकायत की है. पूरे ही मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
इंदौर में घर के बाहर पानी बहाने पर दो पक्षों में विवाद, एक पक्ष ने की फायरिंग , FIR दर्ज - fir against two parties
इंदौर में दो पक्षों में पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया.एक शख्स ने दूसरे के घर के सामने पानी बहा दिया जिससे गुस्साए दूसरे पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
पानी बहाने पर विवाद
प्रेम-प्रसंग के बाद दो पक्षों में विवाद, 13 से अधिक झोपड़ियों में लगाई आग
पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.