इंदौर।फरियादी ने कोर्ट के माध्यम से गुहार लगाई थी कि बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नानू राम कुमावत द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है. कोर्ट ने इस पूरे मामले में फरियादी को सुनने के बाद आरोपी के खिलाफ मल्हारगंज पुलिस को विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए. मल्हारगंज पुलिस ने बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नानू राम कुमावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.
मल्टी बनाने को लेकर विवाद :फरियादी की छोटा बांगड़दा रोड पर तकरीबन दो से ढाई बीघा जमीन थी. उस जमीन पर मल्टी बनाने का अनुबंध नानू राम कुमावत एवं एक अन्य ने किया था और फरियादी और नानू राम कुमावत सहित एक अन्य से 35% और 65% के हिसाब से अनुबंध भी तय हुआ था, लेकिन जब मल्टी बनकर तैयार हो गई. इसके बाद बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नानू राम कुमावत ने फरियादियों को हिस्सा देने से मना कर दिया.