इंदौर। नगर के एक शैक्षणिक संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म अभिनेता और विख्यात विलेन यशपाल शर्मा शिरकत करने पहुंचे. जहां उन्होंने CAA को देश को उलझाने वाला कानून बताया है, साथ ही पीएम मोदी के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि CAA ने हमको उलझाकर रख दिया है और लोगों में डर पैदा कर रहे हैं, जबकि बेरोजगारों को कागज ढूंढ़ने के काम में लगा दिया गया है और ऐसे कानून से किसी का भला नहीं होने वाला.
CAA देश को उलझाने वाला कानून, दिल्ली हिंसा गुजरात दंगे की झलकः फिल्म अभिनेता - NRC
फिल्म अभिनेता और विख्यात विलेन यशपाल शर्मा इंदौर के एक शैक्षणिक संस्थान में आयोजित समारोह में शिरकत करने पहुंचे, जहां उन्होंने CAA को देश को उलझा देने वाला कानून बताया है.
यशपाल शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री के CAA-NRC सहित अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर दो हिस्सों में बंट जाने के सवाल पर कहा कि कलाकार की कोई जाति नहीं और न कोई पार्टी होती है. प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को खुश करने के लिए फिल्म बनाना शुरू किया तो लानत है. शाहीन बाग घटनाक्रम के बाद हुई दिल्ली हिंसा को लेकर कहा कि दोनों तरफ से गलत बयानबाजी के बाद हिंसा भड़की. उन्होंने आरोप लगाया कि कपिल मिश्रा ने गलत बयान देकर उपद्रवियों को उकसाया, जिसे देखकर लगता है कि ये 2002 के गुजरात दंगे की झलक है.