मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में रंजिश और आपसी विवाद को लेकर तीन स्थानों पर मारपीट, छह लोग घायल - इंदौर में क्राइम बढ़ा

इंदौर में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. शनिवार को शहर के तीन थाना क्षेत्रों में पुरानी रंजिश व आपसी विवाद के चलते जानलेवा हमले किए गए. इन घटनाओं में छह लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं. (Crime in Indore) (6 people injured in fighting)

Crime in Indore
इंदौर में आपराधिक घटनाएं

By

Published : Apr 9, 2022, 7:45 PM IST

इंदौर। इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के बक्षी बाग में नितिन मेवाती नशे में धुत होकर घर पहुंचा और छोटे भाई राहुल से विवाद करने लगा. इस दौरान उस पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया. शोर सुनकर आरोपी की पत्नी प्रियंका व उसकी 6 साल की बेटी आई और बीचबचाव करने लगी तो उसने इन दोनों लोगों पर भी हमला कर दिया. इसी बीच लोगों की भीड़ जमा हुई तो वह धमकाते हुए वहां से भाग निकला. परिजन व आसपास के लोगों ने तीनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. बता दें आरोपी नितिन नगर निगम का कर्मचारी है और उस पर पहले भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. आरोपी नितिन अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता है और उसी के चलते हैं वह देर रात बेटी और पत्नी को मारने के लिए आया था. इस घटनाक्रम में नितिन के भाई ,पत्नी और बेटी को गंभीर रूप से चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

लेनदेन को लेकर हमला :दूसरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. जेल रोड पर जगदीश दूध भंडार के नाम से दुकान संचालित करने वाले व्यापारी नवीन जोशी का मिठाई का काम है. पुलिस के अनुसार फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी माता कमला जोशी के नाम से एक मकान मुसाखेड़ी में है, जिसको उन्होंने दीपक प्रजापति को बेचा था. शेष रुपए लेना थे. दीपक प्रजापति ने दुकान पर बुलाया था. वहां जाने पर दीपक ने रुपए देने से मना किया और गालियां देने लग. इसी बीच उसका भाई जितेंद्र प्रजापति उसके साले राज और सब ने मिलकर उसे उसके दोस्त राजेंद्र पाटीदार के साथ मारपीट कर दी. उस पर रॉड से हमला कर दिया. हमले में व्यापारी का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.

इंदौर में खुदकुशी की चार घटनाएं, किसी मामले में सुसाइड नोट नहीं मिला

पानी के टैंकर को लेकर विवाद :तीसरी घटना इंदौर के पढरीथाना क्षेत्र के मोती तबेला की है. मोती तबेला में पानी के टैंकर को लेकर हुए विवाद में निगम कर्मचारी पर परिवार ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार फरियादी लिंकेश ने प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपी विजय जायसवाल ,बंटी जायसवाल, राम नारायण जायसवाल और बंटी की पत्नी आराधने पानी के टैंकर की बात को लेकर जानलेवा हमला कर दिया. मोनू के गले व अन्य जगह पर चाकू और उस्तरे से हमला किया गया. इस कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल का आरोपियों से पानी के टैंकर को लेकर विवाद हुआ था. (Crime in Indore) (6 people injured in fighting)

ABOUT THE AUTHOR

...view details