इंदौर। छत्रीपुरा पुलिस के पास पारिवारिक विवाद का एक केस आया है. मामला दो भाइयों के बीच का है. पुश्तैनी मकान पर कब्जे को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ मामला गंभीर मारपीट तक पहुंच गया है. छोटे भाई के परिवार ने पहले तो दिन में बड़े भाई के परिवार पर हमला किया और जब बड़े भाई ने रात में इस घटना का उलाहना दिया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई. उसे पूरे परिवार ने मिलकर पीटा, जिसमें उसका सिर फट गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
Indore News: मकान को लेकर दो भाइयों में मारपीट, एक का सिर फूटा, वीडियो वायरल - indore marpeet viral
इंदौर में पारिवारिक विवाद इस कदर गहराया कि छोटे भाई के परिवार ने बड़े भाई के साथ जमकर मारपीट कर दी. बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
![Indore News: मकान को लेकर दो भाइयों में मारपीट, एक का सिर फूटा, वीडियो वायरल indore marpeet viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17826078-thumbnail-4x3-indore.jpg)
पारिवारिक मकान को लेकर झगड़ा :इंदौर में छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के स्वास्तिक नगर में रहने वाले दो भाइयों संजय और अजय के बीच पारिवारिक मकान को लेकर विवाद चल रहा है. अक्सर दोनों पक्षों में इस बात को लेकर झगड़ा बढ़ जाता है. बीते दिनों भी इसी विवाद में दोनों परिवारों के बीच झड़प हो गई. पहले तो अजय के परिवार ने संजय के परिजन के साथ मारपीट की. जब रात को घर लौटने पर संजय ने इस पर आपत्ति जताई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. संजय को इतना जमकर पीटा गया कि उसे गंभीर चोट आई हैं. घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
Jabalpur Crime News: साले ने किया सुसाइड, जीजा से हुए विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम
DCP ने दिया कार्रवाई का आश्वासन :जब संजय के परिवार ने छत्रीपुरा थाने में मामले की शिकायत की तो पुलिस ने छोटी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर ली. कोई कार्रवाई न होती देख संजय ने परिवार समेत DCP राजेश सिंह को शिकायत की और संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं. DCP सिंह ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.