मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की जबरन कॉलोनी के ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, तीन वाहन खाक - fierce fire in transfer of jabran colony

इंदौर के जबरन कॉलोनी में लगे एक ट्रांसफॉर्मर में भीषण आग लग गई. आग ने अपनी चपेट में पास में खड़े तीन वाहनों को भी ले लिया. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग को बुझाने के लिए दो पुलिसकर्मियों ने भी विशेष भूमिका निभाई.

Fierce fire in transfer of a colony of Indore
इंदौर की जबरन कॉलोनी के ट्रांसफर में लगी भीषण आग

By

Published : May 10, 2020, 7:41 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश का इंदौर इस वक्त कोरोना से प्रभावित होने वाला शहर बना हुआ है, शहर में लगातार कोरोना के मामलें बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते इंदौर को रेड जोन में रखा गया है. किसी का भी आना-जाना पूरी तरह से बंद हैं, वहीं इसी बीच रविवार को इंदौर के जबरन कॉलोनी में लगे एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक भीषण आग लग गई. जिसके चलते पास में ही खड़े तीन वाहन भी आग की चपेट में आ गए, मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

यह घटना रविवार की है दरअसल रावजी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जबरन कॉलोनी में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रांसफॉर्मर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण ट्रांसफॉर्मर के पास में खड़े तीन वाहन भी उसकी चपेट में आ गए.

आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी बिजली कर्मचारी और फायर ब्रिगेड को दी, वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद रावजी बाजार थाना क्षेत्र के 2 जवान भी मौके पर पहुंचे और जबतक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तबतक उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया. उसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया.

बिजली कर्मचारियों के अनुसार लोड बढ़ने से ट्रांसफॉर्मर में आग लगी थी, वहीं सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में लगी आग को बुझाने में 2 पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details