इंदौर। मध्यप्रदेश का इंदौर इस वक्त कोरोना से प्रभावित होने वाला शहर बना हुआ है, शहर में लगातार कोरोना के मामलें बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते इंदौर को रेड जोन में रखा गया है. किसी का भी आना-जाना पूरी तरह से बंद हैं, वहीं इसी बीच रविवार को इंदौर के जबरन कॉलोनी में लगे एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक भीषण आग लग गई. जिसके चलते पास में ही खड़े तीन वाहन भी आग की चपेट में आ गए, मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
यह घटना रविवार की है दरअसल रावजी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जबरन कॉलोनी में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रांसफॉर्मर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण ट्रांसफॉर्मर के पास में खड़े तीन वाहन भी उसकी चपेट में आ गए.