मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Accident at Indore-Khandwa Road : इंदौर-खंडवा रोड पर ट्रक व कार के बीच भीषण टक्कर, दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोगों की मौके पर मौत - पुलिसकर्मियों सहित तीन की मौके पर मौत

इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित भेरू घाट पर भीषण सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों पुलिसकर्मी खंडवा अपने एक अन्य मित्र के साथ कार से जा रहे थे. इसी दौरान भेरूघाट पर ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें तीनों की मौत हो गई. हादसा खंडवा-इंदौर रोड पर सोमवार देर रात का है. (Three including two policemen died in accident) (Fierce collision between truck and car) (Road accident at Indore- Khandwa road) (Truck hit cat at Bherughat)

Fierce collision between truck and car
भेरू घाट पर भीषण सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मी की मौत

By

Published : Jun 14, 2022, 11:30 AM IST

इंदौर।भीषण सड़क हादसा सिमरोल थाना क्षेत्र के तहत कनाड और सिमरोल के बीच भेरू घाट पर हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार दो पुलिस जवान तथा एक अन्य युवक की मौके पर मौत हो गई. सिमरोल पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने ट्इंवीट कर कहा कि दौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

भेरू घाट पर भीषण सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मी की मौत
भेरू घाट पर भीषण सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मी की मौत

तीनों की मौके पर मौत :सिमरोल थाना प्रभारी रामनरेश भदौरिया के मुताबिक घटना सोमवार देर रात डेढ़ रात डेढ़ बजे की है. 15 वीं बटालियन इंदौर में पदस्थ दो आरक्षक कुलदीप व धर्मेंद्र और तीसरा व्यक्ति विनोद देर रात तीनों नई कार से खंडवा की और जा रहे थे. इसी दौरान कनाड गांव के पास सामने से अंध गति से आ रही आयशर ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर कार को टक्कर मारी दी. इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई .

भेरू घाट पर भीषण सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मी की मौत

Health Camp in Madau Rewa: हैजा की दस्तक! आदिवासी गांव में उल्टी-दस्त से 3 की मौत, हेल्थ चेकअप लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात

तीनों खंडवा जा रहे थे कार से :घटना की जानकारी जैसे ही सिमरोल पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुची. जिन आरक्षकों की घटना में मौत हुई, उनमें से एक की पत्नी खंडवा में रहती है. बताया जाता है कि पत्नी से आरक्षक का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आरक्षक पत्नी को समझाइश देने के लिए अपने अपने आरक्षक मित्र व अन्य के साथ खंडवा जा रहे थे. बता दें कि इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में इस रोड पर अक्सर हादसे लगातार होते हैं. (Three including two policemen died in accident) (Fierce collision between truck and car) (Road accident at Indore- Khandwa road)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details