इंदौर। जिले में लगातार चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक पर बादमाशों ने चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया और मौकाए वारदात से फरार हो गए.
इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े युवक पर चाकुओं से किया हमला - बादमाशो ने किया एक युवक पर चाकुओ से हमला
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित क्लर्क कॉलोनी में रोहन यादव नामक युवक पर बादमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया, इस हमले से युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.
बता दें कि इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित क्लर्क कॉलोनी में रोहन यादव नामक युवक पर चार से पांच युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को आसपास के लोगों ने तुरंत एमवाय अस्पताल पहुंचाया.
वही जिस युवक पर हमला हुआ है, उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लड़की के विवाद में आज से 8 महीने पहले 2 फरवरी को कान्हा कटारिया नामक युवक की हत्या की थी, रोहन के परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर कान्हा के परिवार या अन्य साथियों ने हमले को अंजाम दिया है, फिलहाल घायल का उपचार MY अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके पहले भी इस तरह की वारदात इंदौर में सामने आ चुकी है.