मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मोती' हाथी के हमले से हथिनी 'लक्ष्मी' ने तोड़ा दम, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की रौनक खत्म - lakshmi dies in kamla nehru zoological museum

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की रौनक माने जाने वाली हथिनी लक्ष्मी ने 48 साल की उम्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

lakshmi dies in kamla nehru zoological museum in indore
48 साल की हथिनी लक्ष्मी ने तोड़ा दम

By

Published : Dec 28, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 5:56 PM IST

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 48 साल की हथिनी लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया. कुछ दिनों पहले मोती नाम के हाथी ने लक्ष्मी पर हमला किया था. जिस दौरान वो बुरी तरह घायल हो गई थी.

48 साल की हथिनी लक्ष्मी ने तोड़ा दम

-14 दिसंबर को उसके साथ रहने वाले हाथी मोती ने किया था लक्ष्मी पर हमला.
- हमले में बुरी तरह घायल हो गई थी लक्ष्मी.
- बीते 10 दिनों से प्राणी संग्रहालय में ही हो रहा था इलाज.
- 24 की रात लक्ष्मी ने इलाज के दौरान तोड़ दिया था दम.
-उज्जैन में हुए सिंहस्थ से एक साधु के चंगुल से छुड़ाकर किया था लक्ष्मी का रेस्क्यू.
-रेस्क्यू के बाद हाईकोर्ट में चला था मामला, जिसके बाद मोती और लक्ष्मी की बनी थी जोड़ी.
-लक्ष्मी के जाने के बाद प्राणी संग्रहालय में अकेला हाथी बचा है मोती.
-प्राणी संग्रहालय प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप.

Last Updated : Dec 28, 2019, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details