इंदौर। महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मध्यप्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले में बर्खास्त आरक्षक मनीष शर्मा पर महिला आरक्षक ने रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज का आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है.
महिला आरक्षक ने व्यापमं घोटाले में बर्खास्त कॉस्टेबल पर लगाया रेप का आरोप, मामला दर्ज - इंदौर न्यूज
इंदौर में महिला आरक्षक ने सस्पेंड आरक्षक पर ब्लैकमेल करके रेप करने का आरोप लगाया है. आरक्षक व्यापमं घोटाला मामले में बर्खास्त कर दिया गया है.
यह मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र का है. जहां दो दिन पहने बाणगंगा थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला आरक्षक का आरोप है कि, मनीष शर्मा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी ने महिला की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली थी, जिसको सार्वजनिक करने की धमकी देकर वो पीड़िता के साथ ज्यादती किया करता था. जिससे परेशान होकर महिला ने एमजी रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटनाक्रम बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. लिहाजा एमजी रोड पुलिस ने जीरो FIR दर्ज करके मामला बाणगंगा थाने को सौंपा दिया.
आरोपी मनीष शर्मा बाणगंगा थाने में आरक्षक रह चुका है. उसने अपने दोस्त की जगह पुलिस भर्ती परीक्षा में एग्जाम दिया था. व्यापमं घोटाले में नाम आने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया.