मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौरः स्कूल प्रबंधन ने फीस बकाया होने की वजह से बच्चों को परीक्षा में शामिल होने से रोका - इंदौर न्यूज

इंदौर के गुजराती गर्ल्स स्कूल में छात्राओं की फीस बकाया होने के चलते स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को परीक्षा में शामिल न करने के फैसले की वजह से पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए.

गुजराती गर्ल्स स्कूल

By

Published : Nov 5, 2019, 11:23 PM IST

इंदौर। शहर के गुजराती गर्ल्स स्कूल में छात्राओं की फीस न भरने के चलते स्कूल प्रबंधन और बच्चों के पैरेंट्स के बीच विवाद की स्थिति बन गई. बच्चों के पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उनके बच्चों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा. जबकि उनकी केवल एक इंस्टालमेंट बाकि है.

गुजराती गर्ल्स स्कूल

वहीं स्कूल प्रबंधन ने फरमान जारी कर परीक्षा हाल के गेट पर नोटिस लगा दिया है कि पहले फीस भरें फिर परीक्षा में बैंठे. जिसके बाद से यह विवाद गर्माता जा रहा है. क्योंकि अगर बच्चे परीक्षा में नहीं बैठ पाते हैं तो उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी.

मामले में स्कूल की प्राचार्या संगीता मेहता का कहना है कि जिन बच्चों को परीक्षा हाल में जाने से रोका गया उनकी फीस बकाया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा पैरेंट्स को कई बार फीस संबंधी रिमांडर दिया गया. लेकिन उन्होंने फीस नहीं भरी. उन्होंने कहा कि बच्चों को परीक्षा से वंचित नहीं किया गया है, कुछ देर इंतजार कराने के बाद उन्हें परीक्षा में शामिल कर लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details