इंदौर।अभी तक आपने यही सुना होगा कि पति द्वारा पत्नी को दहेज के लिए परेशान किया जाता है लेकिन इंदौर में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही पति से आठ लाख रुपये की मांग कर रही है. जी हां मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा की शादी 2019 में सतना की रहने वाली एक महिला से हुई थी, शुरू में तो पत्नी कुछ महीने अच्छे से रही लेकिन बाद में उसने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए और शादी के 8 महीने बाद ही अपने मायके सतना चली गई और वहां से अपने भाई शिवम के साथ अपने पति को व्हाट्सएप मैसेज कर आठ लाख की मांग कर रही है. इसी के साथ हथियारों के साथ फोटो और गंदी-गंदी गालियां देकर धमका रही है. शिकायत आने के बाद डीआईजी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
आठ लाख रुपये की मांग
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पति ने अपनी ही पत्नी और साले के खिलाफ डीआईजी से शिकायत की है. पीड़ित का आरोप है कि साला और पत्नी दोनों उसे फोन कर आठ लाख देने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही आरोपी हथियारों के साथ फोटो, वीडियो और व्हाट्सएप पर भेजकर धमका रहे हैं. वहीं पीड़ित की बहन को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहे हैं.