मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साहब! मुझे मेरी पत्नी के 'जुल्म' से बचाओ - Fed up with wife

इंदौर में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही पति से आठ लाख रुपये की मांग कर रही है. डीआईजी ने पीड़ित पति को कार्रवाई का भरोसा दिया है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Feb 15, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 10:02 PM IST

इंदौर।अभी तक आपने यही सुना होगा कि पति द्वारा पत्नी को दहेज के लिए परेशान किया जाता है लेकिन इंदौर में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही पति से आठ लाख रुपये की मांग कर रही है. जी हां मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा की शादी 2019 में सतना की रहने वाली एक महिला से हुई थी, शुरू में तो पत्नी कुछ महीने अच्छे से रही लेकिन बाद में उसने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए और शादी के 8 महीने बाद ही अपने मायके सतना चली गई और वहां से अपने भाई शिवम के साथ अपने पति को व्हाट्सएप मैसेज कर आठ लाख की मांग कर रही है. इसी के साथ हथियारों के साथ फोटो और गंदी-गंदी गालियां देकर धमका रही है. शिकायत आने के बाद डीआईजी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

आठ लाख रुपये की मांग

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पति ने अपनी ही पत्नी और साले के खिलाफ डीआईजी से शिकायत की है. पीड़ित का आरोप है कि साला और पत्नी दोनों उसे फोन कर आठ लाख देने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही आरोपी हथियारों के साथ फोटो, वीडियो और व्हाट्सएप पर भेजकर धमका रहे हैं. वहीं पीड़ित की बहन को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहे हैं.

पत्नी से परेशान पति पहुंचा पुलिस के पास

डीआईजी ने दिया न्याय का आश्वासन

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी का सतना में पहले से ही किसी समीर नाम के युवक से अफेयर था, जिसको लेकर वह बार-बार मायके जाती थी लेकिन अब उसने अपने भाई के साथ मिलकर धमकाना शुरू कर दिया साथ ही पीड़ित पति की बहन को भी व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज कर धमका रहा है. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित पति और उसकी बहन आज डीआईजी से मिले और पूरी घटना की जानकारी दी डीआईजी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.

तेजाजी नगर पुलिस नहीं की सुनवाई

परिजनों ने यह भी बताया कि जब वह पूरे मामले की शिकायत लेकर संबंधित थाना क्षेत्र तेजाजी नगर पर गए, तो वहां के थाना प्रभारी ने उनकी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं पीड़ित पति व उसकी बहन का कहना है कि लगातार महिला फोन कर धमका रही है, साथ ही झूठे प्रकरण में फंसाने की बात भी करती है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details