इंदौर। शहर में कोरोना की जांच के लिए सेंट्रल लैब पहुंच रहे संभावित संक्रमित मरीजों के कारण संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. यशवंत प्लाजा नामक व्यवसायिक परिसर में कुछ ही दिनों में संक्रमण फैलने से संबंधित लैब के खिलाफ व्यापारी और दुकानदारों का आक्रोश गहरा रहा है.
दुकानदार और व्यापारियों में भय का माहौल
यशवंत प्लाजा के व्यापारी और दुकानदार अब लैब को हटाने के लिए विरोध कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि यशवंत प्लाजा कॉम्प्लेक्स में स्थित लैब में कोरोना की जांच हो रही है. जांच के लिए आने वाले लोग लैब के बाहर भी घूमते रहते है, जिससे व्यापारी और दुकानदार भयभीत है. इसलिए यहां से लैब स्थानांतरित की जाए या कोई ऐसी व्यवस्था की जाए कि यशवंत प्लाजा के दुकानदार और व्यापारी बिना भय से अपना व्यापार सुचारू रूप से जारी रख सकें.