मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लैब से गहरा रहा कोरोना का खतरा, विरोध में उतरे दुकानदार-व्यापारी - कोरोना का खतरा

इंदौर शहर में कोरोना की जांच के लिए सेंट्रल लैब में संभावित संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे है, जिसके कारण व्यापारी और दुकानदारों में भय निर्मित हो गया है. लिहाजा संबंधित लैब को हटाने के लिए व्यापारी और दुकानदार विरोध कर रहे है.

fear-of-infection-due-to-corona-test-lab
विरोध में उतरे दुकानदार

By

Published : Apr 7, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 2:10 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना की जांच के लिए सेंट्रल लैब पहुंच रहे संभावित संक्रमित मरीजों के कारण संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. यशवंत प्लाजा नामक व्यवसायिक परिसर में कुछ ही दिनों में संक्रमण फैलने से संबंधित लैब के खिलाफ व्यापारी और दुकानदारों का आक्रोश गहरा रहा है.

दुकानदार और व्यापारियों में भय का माहौल

यशवंत प्लाजा के व्यापारी और दुकानदार अब लैब को हटाने के लिए विरोध कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि यशवंत प्लाजा कॉम्प्लेक्स में स्थित लैब में कोरोना की जांच हो रही है. जांच के लिए आने वाले लोग लैब के बाहर भी घूमते रहते है, जिससे व्यापारी और दुकानदार भयभीत है. इसलिए यहां से लैब स्थानांतरित की जाए या कोई ऐसी व्यवस्था की जाए कि यशवंत प्लाजा के दुकानदार और व्यापारी बिना भय से अपना व्यापार सुचारू रूप से जारी रख सकें.

जांच लैब से गहरा रहा कोरोना का खतरा

लैब संचालिका ने क्या कहा ?

इधर लैब संचालिका डॉक्टर विनीता कोठारी का कहना है कि व्यापारिक परिसर के पार्किंग में जिला प्रशासन से स्थान मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है, जिससे अन्य लोग संक्रमण से बच सकें.

हमीदिया अस्पताल के लैब में 4 दिन तक नहीं हो पाएगी सैम्पल टेस्टिंग, मशीनों के मेंटनेंस की वजह से रुका काम

गौरतलब है कि, सेंट्रल लैब में प्रतिदिन बड़ी संख्या में संभावित संक्रमित लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर अन्य लोगों में भय का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि लैब में जांच के लिए सीमित स्थान होने के बावजूद अधिकांश लोग वेटिंग की स्थिति में यशवंत प्लाजा के आसपास घूमते रहते हैं, जिससे अन्य लोगों को भी संक्रमण की आशंका बनी रहती है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details