इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित 9 वर्षीय बच्ची ने अपने ही पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि घर में जब बच्चे अकेली थी, तभी वहशी पिता ने अपनी ही 9 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़ित बच्ची की मां घर पर पहुंची तो पिता द्वारा की गई घिनौनी हरकत मां को बताई.
Indore Crime News अपनी ही 9 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, आरोपी को तलाश रही पुलिस - इंदौर में एक बार फिर रिश्तो को तार तार
इंदौर में एक बार फिर रिश्तों को तार-तार कर देने वाली शर्मनाक घटना (father rape his 9 year old girl) सामने आई है. अपनी ही 9 साल की बेटी को वहशी पिता ने अपनी हवस का शिकार बनाया. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
Crime Minor Rape चाचा ने की हैवानियत, नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मां के साथ पहुंची पुलिस थाने :घटना की जानकारी के बाद पीड़ित अपनी मां के साथ थाने पहुंची. जहां पिता के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही आरोपी पिता मौके से फरार हो गया है. मंजू यादव,थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.