इंदौर। सिमी आतंकी इंजीनियर बेटे से भोपाल जेल मिलने जाते वक्त अब्दुल रजाक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अब्दुल रजाक मूलतः केरल के रहने वाले थे और वह अक्सर अपने बेटे से मिलने भोपाल जेल आया करते थे.
जेल में बंद सिमी आतंकी बेटे से मिलने जाते वक्त पिता की स्टेशन पर हुई मौत, जीआरपी पुलिस जांच में जुटी
सिमी आतंकी इंजीनियर बेटे से भोपाल जेल में मिलने जा रहे 69 साल के बुजुर्ग का इंदौर रेलवे स्टेशन के फ्रूट ब्रिज पर से पैर फिसलने के कारण मौत हो गई फिलहाल जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, आतंकी शिवली की मंगलवार को इंदौर जिला कोर्ट में पेशी होने वाली थी लेकिन किसी कारण से वह अटक गई और उसी से मुलाकात करने के लिए अब्दुल रजाक बुधवार सुबह चलने वाली ट्रेन से भोपाल जाने वाले थे. इसी दौरान इंदौर स्टेशन का फुट ब्रिज पार करते दौरान असंतुलित होकर वह गिर गए. उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि शिवली जो कि सन 2008 में सिमी आतंकी गतिविधियों में लिप्त था और उस दौरान उसकी गिरफ्तारी हुई थी पहले उसे गुजरात जेल में बंद किया गया था लेकिन सुरक्षा का हवाला देते हुए उसे भोपाल जेल में बंद कर दिया गया था. शिवली को छुड़ाने के लिए उसके पिता अब्दुल रजाक काफी प्रयास कर रहे थे. फिलहाल सिमी आतंकी के पिता की बॉडी को इंदौर में रहने वाले समाज जनों ने उनके मूल गांव केरल पहुंचाने की व्यवस्था की है.