मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि में इंदौर सेंट्रल जेल में कैदी भी रख रहे उपवास, डाइट का रखा जा रहा खास खयाल - कैदियों के द्वारा माता की आराधना

इंदौर सेंट्रल जेल में बंद तकरीबन 400 से 500 कैदियों ने व्रत रखा है. आम जनता तो नवरात्रि में माता की आराधना अपने-अपने तरीके से कर रही हैं, लेकिन इंदौर सेंट्रल जेल में कैदी भी माता की आराधना करने में पीछे नहीं हैं. जेल प्रबंधन भी कैदियों की डाइट का पूरा ध्यान रख रहा है.

central jail
केंद्रीय जेल

By

Published : Oct 23, 2020, 8:48 AM IST

इंदौर। देशभर में नवरात्रि का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में यदि इंदौर की बात की जाए, तो यहां भी नवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इंदौर सेंट्रल जेल में भी इस बार कैदियों के द्वारा माता की आराधना, व्रत रखकर की जा रही है. जेल में बंद तकरीबन 400 से 500 कैदियों ने व्रत रखा है.

जेल प्रबंधन भी इनका बखूबी ध्यान रख रहा है और इन्हें व्रत के हिसाब से डाइट दे रहा है. आम जनता तो नवरात्रि में माता की आराधना अपने-अपने तरीके से कर रही है, लेकिन इंदौर सेंट्रल जेल के कैदी माता की आराधना करने में पीछे नहीं हैं. कैदी उपवास रख माता की आराधना कर रहे हैं. जेल के अंदर कैदियों ने नवरात्रि में उपवास रख माता की आराधना करने की बात जेल प्रबन्धक को कही थी, जिसके बाद प्रबंधक ने कैदियों का इम्युनिटी टेस्ट करवाया था और जिन कैदियो का इम्युनिटी टेस्ट बेहतर आया. उन्हें ही जेल प्रबन्धक ने उपवास रखने की परमिशन दी गई.

इस तरह से जेल के अंदर तकरीबन 400 से 500 बन्दी, जिसमें महिला और पुरुष शामिल हैं. वो उपवास रख रहे हैं. जेल प्रबन्धक ने इन बन्दियों के लिए स्पेशल डाइट की व्यवस्था भी की है. फिलहाल जिस तरह से जेल प्रबंधक ने अपने कैदियों की इच्छाओं का ध्यान में रखते हुए नवरात्रि में उपवास की व्यवस्था की है, वह काबिले तारीफ है. वहीं आने वाले समय में कई और त्योहार भी आ रहे हैं, उसको लेकर भी जेल प्रबंधन कई तरह की गाइडलाइन बनाने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details