इंदौर। बच्चा चोरी के शक में मनावर में हुई मॉब लिंचिंग का मामला गरमाया हुआ है. जिसमें बच्चा चोरी के आरोप में शिकार हुए घायल जगदीश ने कहा कि इसमें पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी विवाद में मूकदर्शक बने रहे और किसी ने उनकी मदद नहीं की.
मॉब लिंचिंग के शिकार हुए किसानों ने प्रदेश सरकार से लगाई गुहार - victim of mob lynching
मनावर में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए घायल जगदीश ने इसमें पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताई है. वहीं मृतक गणेश के परिजनों ने कमलनाथ सरकार से गुहार लगाई है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
मॉब लीचिंग के शिकार हुए किसानों प्रदेश सरकार से लगाई गुहार
घायल जगदीश ने बताया कि हमले में किसी ने भी मानवता नहीं दिखाई, अगर कोई ग्रामीण मदद कर देता तो किसी की जान नहीं जाती और ना ही हमला हो पता. उन्होंने कहा कमलनाथ सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं मृतक गणेश के परिजनों ने कमलनाथ सरकार से गुहार लगाई है कि जिन मजदूरों ने पैसा लेने बुलाया था, उन पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. साथ ही इस मामले में फांसी की सजा की मांग की है.