मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में इस शहर के किसानों की फसल बर्बाद, प्रशासन से अब तक नहीं मिली कोई मदद - एमपी कोरोना न्यूज

लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर किसानों पर हो रहा है. कई किसानों की फसल लॉकडाउन के चलते खराब हो गई है और किसानों पर भारी कर्ज हो गया है.

tamatar
टमाटर की फसल

By

Published : Apr 30, 2020, 3:52 PM IST

इंदौर।देश में कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर किसानों पर हो रहा है. कई किसानों की फसल लॉकडाउन के चलते खराब हो गई है और किसानों पर भारी कर्ज हो गया है. फिलहाल अब किसान सिर्फ सरकारों को कोसने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

टमाटर की फसल

बता दें कि इंदौर के आसपास के किसानों ने भारी मात्रा में अपने खेतों में हरी सब्जी और आलू प्याज की खेती की हुई थी, आलू और प्याज तो उन्होंने खराब होने से बचा लिया है, लेकिन हरी सब्जियों को खराब होने से नहीं बचा पा रहे हैं. इस महामारी का असर टमाटर पर भी पड़ रहा है. मिर्जापुर गांव में एक किसान ने अपने खेत में टमाटर की खेती की हुई थी, इस साल पानी अच्छा होने के कारण किसान के खेत में भारी मात्रा में टमाटर की खेती की थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसान की करीब 75 फीसदी टमाटर की खेती नष्ट हो चुकी है.

स्थानीय किसान का कहना है कि टमाटर खेत में ही खड़े-खड़े सड़ने की कगार पर पहुंच गए हैं और कई बार उन्होंने प्रशासन से भी गुहार लगाई लेकिन किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है. किसानों की माने तो लॉकडाउन के चलते उन पर काफी कर्ज हो चुका है, जिसकी लगातार उन्हें चिंता सता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details