मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान सम्मेलन में शामिल हुए इंदौर के किसान, पीएम मोदी और शिवराज के सुने संबोधन - farmers relief distribution scheme

किसान हितग्राहियों को साल 2020 की फसल क्षति राशि वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में इंदौर से भी बड़ी संख्या में किसान जुटे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान को सुना.

Farmers Relief Amount Distribution Program
किसान राहत राशि वितरण कार्यक्रम

By

Published : Dec 19, 2020, 12:11 AM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश में किसानों को साधने के लिए बीजेपी द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के किसानों के लिए किसान हितग्राहियों को साल 2020 की फसल क्षति राशि वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में इंदौर से भी बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुना.

पीएम नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन को सुना

प्रदेश के राहत वितरण राशि कार्यक्रम में इंदौर से भी किसान शामिल हुए. इस दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए उद्बोधन को भी सुना. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा है कि किसानों को जिस प्रकार से कृषि कानून के बारे में बताया गया, उसे लेकर कई राजनीतिक पार्टियां अपनी जमीन तलाश कर रही है. इस बिल के लिए नरेंद्र मोदी ने किसानों को यह भी बताया कि बड़ा मंथन करने के बाद किसानों के हित के बारे में सोच विचार करने के बाद ही यह कानून बनाया गया है.

कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही उठकर जाने लगे किसान

कार्यक्रम इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. इस दौरान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन चल रहा था तो कई किसान उठकर बाहर जाने लगे और कार्यक्रम समाप्त होने से पहले ही ऑडिटोरियम खाली हो गया. हालांकि कार्यक्रम के अंत में इंदौर में भी किसानों को राहत राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details