इंदौर।लॉकडाउन के करीब दो महीने बीत रहे हैं, ऐसे में इस तालाबंदी ने किसानों की कमर तोड़ दी है. आलम ये है कि खेतों में खड़ी फसलें मंडी तक नहीं ले जाने की मजबूरी और खेतों से फसलें खरीदी नहीं होने के चलते मालवा अंचल का किसान अपनी फसल को खुद ही नष्ट करने को मजबूर है. सबसे खराब स्थिति सब्जी उगाने वाले किसानों की है, जिन्हें अब दूसरी फसल की बोवनी की तैयारी करनी है, जिसके चलते अपनी फसल को खुद ही खेतों में नष्ट करना पड़ रहा है, ताकि खेत खाली हो जाएं.
मार्च और अप्रैल महीने में मालवा-अंचल में बड़े पैमाने पर कैश क्रॉप यानी टमाटर, गोभी, करेला, भिंडी और तुरई के अलावा तरबूज खरबूजा व गिलकी जैसी सब्जियों की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है. इंदौर अंचल से ही बड़ी मात्रा में प्याज, आलू और दूसरी सब्जियां दिल्ली और मुंबई की मंडियों में पहुंचती हैं. इस बार मार्च महीने से ही लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते न तो खेतों में तैयार सब्जियां मंडियों तक पहुंच रही हैं और न ही व्यापारी इन सब्जियों को खरीदने के लिए खेतों तक पहुंच पा रहे हैं.